पश्चिम बंगाल (West Bengal) (Bengal) के सनसनीखेज़ शिक्षक भर्ती घोटाला (teacher recruitment scam) (Bengal SSC Scam) (Bengal teacher recruitment Scam) मामले में आरोप, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukherjee) को राहत मिलती नहीं दिख रही। जेल की सलाखों में उनके दिन कैसे कट रह हैं, उसकी एक-बानग़ी अहसास तब हुआ, जब दोनों को वर्चुअल तरीके से कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई शुरु होते ही, पार्थ चटर्जी जज साहब के सामने फूट-फूट कर रोप पड़े (Partha Chatterjee Cried), उन्हें संभाला ही जा रहा था तभी अर्पिता मुखर्जी भी भावुक (Arpita Mukherjee Cried) हो गईं और रोने लगीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर राजनीतिक का शिकार बनाया गया है। ये बात कहते हुए पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने अपील करते हुए कहा, कि प्लीज़ मुझे जमानत दे दो और जीने दो। उन्हें रोते हुए देश जज विद्युत कुमार रॉय (Judge Vidyut Kumar Roy) ने पार्थ चटर्जी को खुल कर अपनी बार रखने को कहा। (ED) (Bengal Scam) (TMC) (West Bengal Politics)
#ParthaChatterjee #ArpitaMukherjee #TMC
Partha Chatterjee, Arpita Mukherjee, Bengal SSC Scam, Bengal teacher recruitment Scam, teacher recruitment scam bengal, ED, partha chatterjee ed case, arpita mukherjee ed recovery, Bengal Scam, Arpita Mukherjee Ed Probe, Who Is Arpita Mukherjee, Arpita Mukherjee Flats Ed Raid, Arpita Mukherjee Partha Chatterjee, Arpita Mukherjee Cars, west bengal, tmc vs bjp, bjp vs tmc, oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़